PM SHRAM YOGI MANDHAN YOJNA| मजदूरों को मिलेगी हर महिने 3000 की पेंशन। जानिये पुरी आवेदन प्रक्रिया 2024

PM SHRAM YOGI MANDHAN YOJNA

भारत सरकार भारत के नागरिकों के लाभ के लिए समय-समय पर योजनाएं लाती रहती है। और ऐसे ही असंगठित मजदूर वर्ग के लाभ के लिए एक योजना लाई गई है।

और यह योजना है PM SHRAM YOGI MANDHAN YOJNA. इस योजना के तहत असंगठित मजदूर वर्ग को 60 वर्ष की उमर के बाद हर महीने 3000 रुपये की पेंशन दी जाएगी।

 

PM SHRAM YOGI MANDHAN YOJNA| क्या है।

साल 2019 में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा PM SHRAM YOGI MANDHAN YOJNA को शुरू किया गया था।

इस योजना का उद्देश्य आम है और असंगठित मजदूर वर्ग को 60 साल की उम्र के बाद उनको आर्थिक सहाय के रूप में पेंशन देना है। इस योजना के तहत हर उस मजदूर को लाभ दिया जाएगा जिसकी मासिक आय 15000 या उससे कम है।

जैसे की किसान, सब्जी वाला, ठेले वाला, रिक्शा चलाने वाला, मोची, चाय बेचने वाला, ड्राइवर, मिस्त्री, दर्जी। और हर कोई मजदुर या पेशा कार्यकर्ता जो एक असंगठित कार्य क्षेत्र में काम करता है।

जैसे अगर कोई व्यक्ति एक सरकारी नौकरी करता है या एक अच्छी निजी कंपनी में नौकरी करता है तो उसको सरकार या फिर कंपनी के द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद कई सारे लाभ दिए जाते हैं ताकि सेवानिवृत्ति के बाद उसका अच्छे से गुजारा हो सके। जैसे कि राष्ट्रीय पेंशन पेंशन (NPS) कर्मचारी भविष्य निधि (EPF),और राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC)।

वही अगर हम उन मजदूरों की बात करें जो एक असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। वो 60 साल की उमर के आस पास शारिरीक कमजोरी के चलते काम नहीं कर सकते। और उनको मजबूरन वो काम को छोडना पड़ता है। जिसके चलते उनको काफी आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ता है। क्योंकि रिटायरमेंट के बाद उनके पास कोई विकल्प नहीं होता, जितने एक सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी वाले के पास विकल्प होते हैं।

तो इस योजना के तहत सरकार एक मजदूर को सेवानिवृत्ति के बाद 3000 मासिक पेंशन देगी।

 

PM SHRAM YOGI MANDHAN YOJNA| के लाभ।

इस योजना से हर एक मजदूर को बहुत फायदा होगा।  उसको निवृति के बाद 3000 रुपए की पेंशन दि जाएगी।  जिसको वो अपनी जरुरतो के लिए इस्तेमाल कर सकता है।

18 साल से 40 साल का हर व्यक्ति इस योजना में जुड़ सकता है।

इस योजना में शामिल होने के बाद आवेदक को हर महीने एक छोटी सी रकम का अंशदान करना होगा। वो 100 रुपये से अपना अंशदान शुरू कर सकता है।

मान लीजिए कि आवेदक हर महीने 100 रुपये का अंशदान करता है तो उतनी ही राशि सरकार भी उसके खाते में अंशदान करती है। जैसा कि अगर आवेदक 100 रुपये का अंशदान करता है तो सरकार भी 100 रुपये का अंशदान करती है। तो हर महीने आवेदक के खाते में 200 रुपये का अंशदान होगा।

READ MORE :
SOLAR ATTA CHAKKI YOJNA 2024| महिलाओं को भारत सरकार दे रही है मुफत में सोलर आटा चक्की। जानिये पूरी आवेदन प्रक्रिया।

 

PM SHRAM YOGI MANDHAN YOJNA| आवेदन के लिए योग्यता।

  • आवेदक की उमर 18 साल से 40 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक असंगठित क्षेत्र का कामदार होना चाहिए। जैसे की हमने ऊपर बताया।
  • आवेदक ​​की मासिक आय 15000 से कम होनी चाहिए
  • आवेदक का राष्ट्रीय पेंशन पेंशन (NPS) कर्मचारी भविष्य निधि (EPF),और राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) का लाभ ना मिलता हो
  • आवेदक के पास एक बचत खाता होना चाहिए किसी भी बैंक में।

 

PM SHRAM YOGI MANDHAN YOJNA| आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक के खाते का विवरण

 

PM SHRAM YOGI MANDHAN YOJNA| आवेदन कैसे करे।

 

  • PM SHRAM YOGI MANDHAN YOJNA योजना में जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट में जाकर आपको के लिए PM SHRAM YOGI MANDHAN YOJNA के लिए आवेदन करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया टैब खुलेगा जिसमें आपका अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल कर आगे बढ़ें पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने आवेदन का फॉर्म खुलेगा।  आपका वो फॉर्म भरना होगा।
  • आपको फॉर्म मे अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी और पेशे की जानकारी भरनी होगी। और आपके बैंक खाते की जानकारी देनी होगी।
  • फिर आपको फॉर्म सबमिट करना होगा।

अगर आपको ऑनलाइन आवेदन नहीं करना है तो आप अपने नजदिकी CSC सेंटर जाके भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। बस आपको आपके सारे डॉक्युमेंट्स दिखाने होंगे।

उसके बाद आप SHRAM YOGI MANDHAN YOJNA के लिए पात्र हो जाओगे ओर आपका खाता खुल जाएगा और हर महिने आपके  बैंक खाते से निर्धारित अंशदान डेबिट होता रहेगा।

ज्यादा जानकारी के लिए आप SHRAM YOGI MANDHAN YOJNA आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। या फिर इस टोल फ्री नंबर है बात कर सकते हैं 1800 267 6888

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment