बस 50,000 लगाकर महिने का 150,000 कमाए | Best Low Investment Bussiness Idea 2024

Best Low Investment Bussiness Idea 2024

दोस्तो क्या आप भी नौकरी कर कर के थक गए हैं।  या फिर आपको कोई नौकरी नहीं मिल रही है। और आप कोई छोटा सा बिजनेस करने की सोच रहे हैं। तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे।  जिसमें आप कम निवेश में  कर सकते हैं और आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

तो ये बिजनेस है बच्चों के माइंड डेवलपमेंट गेम्स का। अब आप यह सोच रहे होंगे ये कैसा बिजनेस हुआ। तो आइए हम जानते हैं कि माइंड डेवलपमेंट गेम्स का बिजनेस आप कैसे कर सकते हैं।

MIND DEVELOPMENT GAME BUSSINESS FOR KIDS | Best Low Investment Bussiness Idea 2024

माइंड डेवलपमेंट मतलब दिमाग की शक्ति को बढ़ाना।  और माइंड डेवलपमेंट खास करके बच्चों के लिए बहुत ज़रूरी होता है।  आपने सुना होगा कि 5 साल के छोटे बच्चों का दिमाग विकसित बहुत जल्दी नहीं होता, आपको उन्हें सीखने में मदद करनी पडती है।

अगर हम विस्तार से बात करें तो एक ऐसा प्लेस्कूल या कहे तो ट्यूशन जो 5 साल से छोटे बच्चों के लिए बना हो।  यहां आप छोटे बच्चों का दिमाग विकसित करें ऐसे गेम्स खिलाकर बड़ी आसानी से उन्हें शिक्षित कर सकें।

आज के समय पर आपने देखा होगा कि कई माता-पिता ऐसे होते हैं जो दोनो नौकरी कर रहे होते हैं। तो उनके पास बिल्कुल भी समय नहीं होता अपने बच्चों को यह सब सिखाने का तो वो चाहते हैं कि कोई ऐसी अकेडमी या टयुसन क्लास हो जो उनके बच्चों को शिक्षित कर सके वो भी  उनको याद शक्ति के हिसाब से।

MIND DEVELOPMENT CLASSES KAISE KHOLE | Best Low Investment Bussiness Idea 2024 

यह काम शुरू करने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती। बस आपका स्वभाव  ऐसा होना चाहिए कि आप बच्चों के साथ अच्छे से गुल मिल सकें। और उनकी बात समझ सको और आपकी बात उनको आसानी से समझा सको।

MIND DEVELOPMENT CLASSES SURU KARNE ME KITNA KHARCHA AAYEGHA | Best Low Investment Bussiness Idea 2024

  • यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 50000 से भी कम रुपये का निवेश करना होगा।
  • आपको बस एक थोड़ा बड़ा सा कमरा या हॉल किराए पर लेना होगा।
  • आपको बच्चों के खेलने के लिए कुछ खिलौने आदि लेने होंगे
  • आपको बच्चों को पढ़ाने के लिए नर्सरी लेवल की कुछ किताबें लेनी होंगी

यह सब खर्चा मिलाके आप बड़ी आसानी से इस बिजनेस को 50,000 से कम रुपये में निवेश करके खोल सकते हैं।

ओर अगर यह बिजनेस आप अकेले चला सकते हैं तो और अच्छा नहीं तो आप अपने किसी परिवार के सदस्य या दोस्तों की मदद ले सकते हैं। या फिर आप किसी नर्सरी टीचर को सैलरी पे रख सकते हैं।

MIND DEVELOPMENT CLASSES  SE KITNA KAMA SAKTE HAI | Best Low Investment Bussiness Idea 2024

अगर कमाई की बात करें तो वो पूरा आप पर निर्भर करता है। जैसे कि आपका एरिया या इलाका पे.आपके एरिया में ऐसे कितने बचे हैं जो आपके पास आ सके।

लेकिन अगर हम एक अनुमान लगाय तो। मान लीजिये कि आपके पास 100 बच्चे आते हैं और आप उनसे 1500 रुपये एक महीने की फीस लेते हैं।

1500 × 100 = 1,50,000

आप महीने में 1,50,000 तक कमा सकते हैं। ये नंबर काफ़ी मामलों में ऊपर निचे हो सकते है। लेकिन आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं।

और अगर खरचो की बात करे तो। आपने जो कमरा या हॉल किराया पे लिया है उसका किराया और बिजली बिल का खर्च आएगा और जैसा हमने कहा आप किसी को भी काम पर रख सकते हैं तो उनकी सैलरी का खर्च आएगा।

तो आपका सारा खर्च हटा के भी आप महीने के 1 लाख से ज्यादा कमा सकते हो।

Read More : MEESHO SE PAISE KAISE KAMAYE | EARN MONEY ONLINE IN 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment