PAPAD PACKING BUSSINESS IDEA 2024 : क्या आप भी अपने घर बैठे एक छोटा सा बिजनेस शुरू करके महीने के अच्छे खासे रुपए कमाना चाहते हैं।
तो आप अपने घर से पापड़ पैकिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। वो भी बहुत कम निवेश में। आइये जानते हैं कैसे।
PAPAD PACKING BUSSINESS IDEA 2024| बिज़नेस क्या है।
पापड़ एक ऐसा आहार है जो भारत के हर कोने में खाया जाता है। लोग इस सुबह नाश्ते में भी खाते हैं और लंच या डिनर के साथ भी पापड़ खाते हैं। और पापड़ की डिमांड 12 महीने उतनी ही रहती है। तो ये कमाई का अच्छा विकल्प है।
तो आपको पापड़ अपने घर पर बनाकर उसको पैक करके बेच सकते हैं। और चाहे तो आप किसी पापड़ उद्योग के लिए पापड़ पैक करके भी बेच सकते हैं।
PAPAD PACKING BUSSINESS IDEA 2024| बिज़नेस कैसे कर सकते है।
पापड़ पैकिंग का बिजनेस आप दो तरीको से कर सकते हैं।
- आप अपने घर पर खुद ही पापड़ बनाके उसको पैक करके बाजार में बेच सकते हैं
- या फिर आप किसी छोटे पापड़ उद्योग के लिए पापड़ पैक करके कमिशन पे अपना काम शुरू कर सकते हैं।
PAPAD PACKING BUSSINESS IDEA 2024| बिज़नेस से कीतना कमा सकते है।
अगर आप खुद ही पापड़ बनाकर उसको पैक करके बेचते हैं तो कमाने की कोई सीमा नहीं है आप जितना चाहें उतना कमा सकते हैं। वो आप के ऊपर निर्भर करता है आपकी महेनत और लगन पर निर्भर करता है। जितना ज्यादा आप पापड़ बेचोगे उतने ज्यादा कमाओगे।
फिर भी अगर हम एक नंबर मानके चले तो आप महीने के 30 हजार से 50 हजार बड़ी आराम से कमा सकते हैं।
और अगर खुद पापड़ नहीं बनाना चाहते तो आप अपने नजदीकी पापड़ उद्योग को संपर्क करके उनके साथ काम कर सकते हैं। बस आपको उधोग वोलो से पापड़ लेके उनको पैक करके वापस उनको देना है। जिसको हम कमीशन आधारित काम कहते हैं।
कमीशन आधारित काम करके आप महीने के आराम से 20 हजार से 30 हजार के बीच में कमी सकते हैं।
हम आपको यही सुझाव देंगे कि आप खुद ही पापड़ बनाएं और उनको पैक करके बेचे। जिस से आपको ज्यादा मुनाफ़ा हो। और आगे चलके आप इस बिज़नेस को बड़ा कर सकते हैं।
READ MORE : SBI STREE SHAKTI YOJNA 2024 | बिना किसी गारंटी के महिलाओ को मिलेगा 25 लाख तक का लोन। जानिये पूरी प्रक्रिया
PAPAD PACKING BUSSINESS IDEA 2024| बिज़नेस कैसे शूरू करे।
शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक पैकिंग मशीन लेनी होगी।
पैकिंग मशीन आप अपने नजदीकी बाजार में जाकर ले सकते हैं।
या तो आप INDIAMART जैसी साइट पर जाकर वहां से ऑनलाइन मंगा सकते हैं।
और आप यूट्यूब पर जाकर सर्च करें पापड़ पैकिंग मशीन वाहा पे आप वीडियोज देख सकते हैं। जो भी मशीन आपको अच्छी लगती है, आपके बजट में हो आप उस वीडियो मे उल्लिखित डीलर से भी डायरेक्ट मंघा सकते हैं।
आपको पापड़ पैक करने के लिए कुछ पैकिंग सामग्री की जरूरत होगी जैसे पैकिंग बैग और पॉलिथीन आदि।
PAPAD PACKING BUSSINESS IDEA 2024| पापड कैसे बेचे।
अगर आप किसी छोटे पापड़ उद्योग के लिए पैकिंग का काम करना चाहते हैं तो आपको उनसे संपर्क करना होगा और उनके साथ प्रति पैकेट का रेट फिक्स करके डील करनी होगी।
और अगर आप खुद ही पापड़ बनाना चाहते हैं तो आपको पापड़ बनाने की सारी सामग्री लेनी होगी। जो आप अपनी नज़दीकी मार्केट से ले सकते हैं।
पापड़ तैयार हो जाने के बाद आप बाजार में एक सेल्स पर्सन के रूप में जाकर बेचेंगे या फिर आप एक सेल्स पर्सन को काम पर रख सकते हैं।
या तो आप किसी वितरक या थोक विक्रेता से बात करके उनके माध्यम से अपने पापड़ बेच सकते हैं।
आपको अपने पापड़ की थोड़ी बहुत मार्केटिंग करनी होगी। जिस से लोगो को आपके पापड़ के बारे में पता चले।