SBI STREE SHAKTI YOJNA 2024 | बिना किसी गारंटी के महिलाओ को मिलेगा 25 लाख तक का लोन। जानिये पूरी प्रक्रिया

SBI STREE SHAKTI YOJNA 2024 :

केंद्र सरकार आए दिन भारतवासियों को सशक्त बनाने के लिए कुछ न कुछ योजनाएं लाती रहती है और उनमें भी खास कर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनके हित में ज्यादा योजनाएं निकलती हैं।

हाल ही में केंद्र सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उनके अपना बिजनेस खोलने के लिए SBI STREE SHAKTI YOJNA 2024 की शुरुआत की है।

 

SBI STREE SHAKTI YOJNA 2024 क्या है।

केंद्र सरकार ने भारत की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि SBI के साथ मिलकर SBI STREE SHAKTI YOJNA 2024 की शुरुआत की है।

इस योजना के अंतर्गत भारत की स्त्री को 25 लाख तक का लोन प्रदान किया जाएगा। अगर कोई स्त्री अपना खूदका कोई बिजनेस करना चाहती है या उसके पास पहले से ही कोई बिजनेस है तो इस योजना के तहत लोन ले सकती है।

इस योजना के तहत किसी भी स्त्री को 5 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा। मतलब आपको 5 लाख से कम का लोन लेने के लिए ज्वेलरी या प्रॉपर्टी  गारंटी के तौर पर रखने की जरूरत नहीं है।

और अगर आप 5 से 25 लाख का लोन लेते हैं तो आपको गारंटी देनी होगी।

 

SBI STREE SHAKTI YOJNA 2024 मैं कौन कौन अप्लाई कर सकता है।

  • महिला भारत की नागरिक होनी चाहिए।
  • कोई भी महिला नए बिजनेस के लिए लोन का लाभ उठा सकती है
  • अगर किसी महिला के पास पहले से कोई बिजनेस है तो वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकती है। बस शर्त यह है कि उसके पास बिजनेस का 50% या उस से ज्यादा का हिस्सा होना चाहिए।

 

SBI STREE SHAKTI YOJNA 2024 मैं आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज़ चाहिए।

  • आवेदक के पहचान के लिए उसका आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण की पुष्टि के लिए आवास प्रमाण पत्र
  • उमर की पुष्टि के लिए जन्म प्रमाण पत्र
  • एक पासपोर्ट साइज का फोटो
  • संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • बैंक के खाते का विवरण
  • अगर आपका पहले से बिज़नेस है तो बिज़नेस का सरकारी प्रमाणपत्र और लाइसेंस

 

SBI STREE SHAKTI YOJNA 2024 मैं आवेदन कैसे करें

अगर आप भी SBI STREE SHAKTI YOJNA 2024 का लाभ उठाना चाहते हैं तो कुछ इस प्रकार से आवेदन करें

  • अपने नजदिकी भारतीय स्टेट बैंक(SBI) की शाखा में जाए।
  • वाहा पे जाके बताइये कि आप SBI STREE SHAKTI YOJNA 2024 योजना मे आवेदन करना चाहते है।
  • वाहा पे मौजुद बैंक अघिकारी आपको सारी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे और आपको मार्गदर्शन करेंगे।
  • फिर आपको जो बैंक से आवेदन पत्र मिला होगा उसको आपको सही से भरना है। ओर आपकी सारी जानकारी और आपके बिज़नेस के बारे में बताना है
  • फिर आवेदन पत्र भरके उसमे आपके हस्ताक्षर करके जो जरूरी दस्तावेज है जो हमने ऊपर बताएं वो आपको बैंक में जमा करना होगा।
  • फ़िर बैंक के आधिकारि आपके आवेदन पत्र की समीक्षा करेंगे, आपके दस्तावेज़ को चेक करेंगे ओर अगर सब कुछ सही रहेगा तो वो आपके आवेदन को स्वीकार कर लेंगे।
  • जैसे ही आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा बैंक की तरफ से आपको सुचित कर दिया जाएगा और आप वो लोन लेके आपके बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

 

READ MORE :

बस 5000 में शुरू करो यह बिजनेस और लाखो रुपये महीने के कमाओ। Low Investment Bussiness idea 2024

 बस 50,000 लगाकर महिने का 150,000 कमाए | Best Low Investment Bussiness Idea 2024 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment